-
Advertisement
BJP Manifesto : बीजेपी के संकल्प पत्र में गरीब की थाली पर जोर,पेट भी भरे-मन भी
Lok Sabha Election : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र आज जारी कर दिया है। संकल्प पत्र जारी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त ,उसके मन को संतोष देने वाली हो, जिससे पेट भी भरे,मन भी भरे और जेब भी भरी रहे।
2036 में ओलंपिक का आयोजन करेंगे
संकल्प पत्र (Sankalp Patra) में कहा गया है कि 2036 में ओलंपिक का आयोजन करेंगे। महिलाओं के लिए तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाएंगे। सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के लिए योजना बनाई जाएंगी। श्री अन्न नैनों यूरिया और कृषि आधारभूत ढाँचे का विकास करेंगे। मछली पालकों को मदद करेंगे। योग का आधिकारिक सर्टिफिकेट भारत देगा, भारत की विरासत को दुनिया तक ले जाएंगे। 2025 को जनजातीय गौरव घोषित करेंगे। ओबीसी ,एस सी ,एसटी को जीवन में सम्मान देंगे। विश्व भर में रामायण उत्सव अयोध्या को और विकसित बनाएंगे।