-
Advertisement

मेरी सुनी होती तो जिंदा होते विमल नेगी, बिक्रम ठाकुर बोले- सीबीआई जांच हुई तो खुलेगी बड़ी परतें
Himachal News: हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) में पिछले कुछ समय से बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार व अनियमिताएं हो रही है, जिसमें राजनीतिक लोगों की मिलीभगत भी है। पेखूवेला और शॉन्गटोंग पॉवर प्रोजेक्ट (Pekhuvela and Shongtong Power Project)में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसको लेकर सितंबर 2024 में सरकार को आगाह किया गया था अगर सरकार ने मेरी बात सुन ली होती तो विमल नेगी आज जिंदा होते। यह बात शिमला में बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (BJP MLA Bikram Singh Thakur)ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
सरकार सीबीआई जांच से भाग रही
बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि ऊना के पेखूवेला प्रोजेक्ट में 220 करोड़ लागत आई है जबकि उसके समान गुजरात में बने प्रोजेक्ट में 144 करोड़ लगा है। प्रति मेगावाट कॉस्ट भी 6.84 करोड़ प्रति आई है जबकि 4.90 करोड़ मेगा वाट लागत पूरे देश में निर्धारित है। इसी तरह 1724 करोड़ की लागत से शॉन्गटोंग प्रोजेक्ट बनना था लेकिन उसमें 2230 करोड़ खर्च हो चुके हैं लेकिन काम भी आधा ही हुआ है। दोनों प्रोजेक्ट्स में राजनीतिक मिलीभगत से भ्रष्टाचार हुआ है इसलिए सरकार हरिकेश मीणा और देश राज को बचाने में लगी है। सरकार सीबीआई जांच से भाग रही है क्योंकि जांच में बड़ी परतें खुलेगी।
हल्की मानसिकता के साथ बात करते हैं सीएम
बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)से जब भी सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो वह हल्की मानसिकता के साथ बात करते हैं जिससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि दो साल से HPPCL के अध्यक्ष भी वर्तमान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना रहे हैं शायद इसीलिए मुख्य सचिव को छह महीने का सेवा विस्तार भी मिला है। HPPCL के अलावा अन्य विभागों में भी ऐसे ही हालात हैं।
संजू चौधरी