-
Advertisement
रस्सी से लटका मिला BJP MLA का शव, पार्टी बता रही हत्या
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दिनाजपुर मार्केट में बीजेपी विधायक (BJP MLA ) का शव लटका हुआ मिला है। बीजेपी के हेमताबाद से विधायक देबेंद्र नाथ रे (Debendra Nath Ray) का शव सोमवार सुबह एक दुकान के बाहर बरामदे में लटका मिला है। बीजेपी का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। यह घटना जिस जगह पर हुई है वहां से विधायक का घर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। उनके परिवार के एक सदस्य का कहना है कि कुछ लोग रात करीब एक बजे घर आए थे और उन्हें बुलाकर ले गएए आज सुबह स्थानीय लोगों ने उनका लटकता हुए शव देखा।
ये भी पढ़ेः Bank में नहीं मिली Job तो 19 साल के युवक ने खोल दी SBI की फर्जी शाखा
पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी (TMC) के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे। इनके अलावा हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रे ने भी बीजेपी की सदस्यता ली थी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने घटना की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य !!! ममता बैनर्जी के राज में बीजेपी नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा। हेमताबाद के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई, उनका शव फांसी पर लटका मिला, क्या इनका गुनाह सिर्फ बीजेपी में आना था ?