-
Advertisement
कोलकाता पहुंचे #BJP अध्यक्ष Nadda को दिखाए काले झंडे, गो बैक के लगे नारे
कोलकाता। ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल (West Bengal) को 2021 में फतेह करने की उम्मीद में भगवा पार्टी हर दिन प्रदेश के भीतर कुछ ना कुछ एक्टिविटी करती रहती है। इसी सिलसिले में कोलकाता पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को काले झंडे (Black Flag) दिखाए गए। ये विरोध उस वक्त शुरू हुआ जब नड्डा बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो उनके खिलाफ गो बैक गो बैक (Go Back Go Back) के नारे भी लगाए गए। नड्डा, ममता के गढ़ (Mamata’s stronghold) भवानीपुर में कार्यक्रम करने वाले हैं। इसके अलावा वे पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे।
The foundation of creating a “Sonar Bangla” is getting stronger with every passing day! And the presence of Nadda Ji on the soil of Bengal makes its stronger than ever! We welcome you with our whole heart @jpnadda Ji. #BengalWelcomesNadda pic.twitter.com/C1tOBbeZ7a
— Shib Roy (@ShibRoy10) December 9, 2020
बीजेपी संगठन को मजबूत करने के लिए नड्डा 120 दिनों का देशव्यापी दौरा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने बीती चार दिसंबर को उत्तराखंड से की थी। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा कोलकाता (Kolkata) के हैस्टिंग्स में पार्टी के चुनाव कार्यालय और नौ जिलों में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
https://twitter.com/Arindam02570892/status/1336595540918693889
बीजेपी अध्यक्ष (BJP national president) इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं पर उनसे चर्चा करेंगे। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए 117 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन टीम का गठन किया है। इन टीमों को 31 इकाइयों में बांटा गया है।