-
Advertisement
#Kangana के साथ बीजेपी ओबीसी मोर्चा, अंत तक लड़ेंगे स्वाभिमान की लड़ाई
फतेहपुर/हमीरपुर। हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ओबीसी मोर्चा (BJP OBC morcha) ने कड़ा संज्ञान लिया है। जिला कांगड़ा के फतेहपुर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी की अध्यक्षता में एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी ने कहा कि हिमाचल की बेटी के स्वाभिमान के लिए अंत तक लड़ाई लड़ेंगे और महाराष्ट्र सरकार को सबक सिखाया जाएगा। आज तक कभी भी किसी भी सरकार ने बदले की भावना से किसी महिला के खिलाफ ऐसा कृत्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की असलियत आज सबके सामने उजागर हो चुकी है। आज महाराष्ट्र की जनता उस दिन के लिए अफसोस मना रही होगी जिस दिन जनता ने उन्हें चुना था। आज बाला साहेब ठाकरे जी की आत्मा बहुत दुखी होगी क्योंकि उन्होंने हमेशा अपने रहते महिला सम्मान का विशेष ध्यान रखा था।
ये भी पढे़ं – #Kangana का उर्मिला पर पलटवार – एक्ट्रेस को कहा Soft Porn Star
वहीं, हमीरपुर (Hamirpur) में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सदस्यों ने डीसी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया व डीसी हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर न्याय की मांग की। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के संयोजक रसील सिंह मनकोटिया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी द्वारा कंगना के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है और एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाई है वह नींदनीय है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी ओबीसी द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर हिमाचल की बेटी कंगना रणौत को न्याय दिलाने की मांग की है।