-
Advertisement
बीजेपी ने शिमला में वोट डालने पर उठाए सवाल तो सीएम सुक्खू ने भी किया पलटवार ,पढ़े क्या बोले
MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय छोटा शिमला में मतदान किया। सीएम के मतदान के बाद बीजेपी नेताओं ने इस पर सवाल उठाया। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शिमला नगर निगम चुनाव (MC Shimla Election) में वोट डालने पर विरोध जताया है। उनसा कहना है कि सीएम सुक्खू अपने गृह क्षेत्र नादौन में वोट देकर आए हैं। इसलिए शिमला में उनका दूसरा वोट गलत परंपरा है। इस पर सीएम सुक्खू ने पलटवार करते हुए भारद्वाज से सवाल पूछा कि पिछला चुनाव आप कसुम्पटी से लड़े थे। फिर शिमला शहर में क्यों वोट दे रहे हैं? खुद सुरेश भारद्वाज ने भी उसी बूथ पर वोट दिया, जिस पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दिया है।
छह महीने से अधिक समय से शहर में रह रहे मतदाता डाल सकते हैं वोट
सीएम ने कहा नादौन में उनका वोट विधानसभा चुनाव ( Vidhansabha elections)के लिए था। यह नगर निगम शिमला का चुनाव है और जिसका शिमला में बिजली, पानी इत्यादि का कनेक्शन है। जो शिमला में रहता है, उसे अपना पार्षद या मेयर चुनने का अधिकार है। इससे पहले पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला नगर निगम में बीजेपी के किसी विधायक ने वोट नहीं डाला।
हालांकि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने हाल ही में शिमला नगर निगम के संबंध में चुनाव याचिका का फैसला करते हुए आदेश दिया कि वे सभी मतदाता जो छह महीने से अधिक समय से शहर में रह रहे हैं, मतदाता के रूप में पात्र हैं।