-
Advertisement
इंदिरा कपूर ने खोली बीजेपी की पोल, कहा- मुझे नामांकन वापस लेने के लिए दिया था करोड़ों का लालच
चंबा। बीजेपी (BJP) की ओर से टिकट कटने बाद बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरी इंदिरा कपूर (Indira Kapoor) ने जमकर बीजेपी पर प्रहार किया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की ओर से उन्हें नामांकन रद्द करने के लिए करोड़ों का लालच दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं किसी लालच में नहीं आने वाली। मैं जनता की ओर से मिल रहे समर्थन के कारण वह चुनाव मैदान में डटी रहेंगी। शनिवार को वह मीडिया से बातचीत (media interaction) कर रही थीं। उन्होंने बताया कि बीजेपी से टिकट लेने के लिए उन्होंने भी आवेदन किया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 92 प्रत्याशियों ने छोड़ा चुनावी मैदान
वहीं सर्वे में भी उनका सबसे ऊपर चल रहा था। हाईकमान की ओर से चंबा (Chamba) विस क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के रूप में उनका नाम भी घोषित कर दिया गया। मगर नामांकन के कुछ दिन पहले ही उन्हें सूचना मिली कि बीजेपी ने चंबा का टिकट वर्तमान विधायक की पत्नी को दे दिया है। जब इस बारे में हाईकमान से पूछा, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उनके घर पर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसे देखते ही उन्होंने आजाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। नामांकन वापस लेने के लिए उसे कई प्रकार के प्रलोभन दिए गए। वहीं बड़े नेताओं से फोन भी करवाए। लेकिन वह तो जनता की भावनाओं को देखते हुए चुनाव मैदान में डटी हुई हैं।
कांग्रेस-बीजेपी के बागी
कांग्रेस बगावत पर उतरे तीन वरिष्ठ नेताओं को मनाने में विफल रही है। शिमला के चौपाल से सुभाष मंगलेट, ठियोग से विजय पाल खाची और जिला सिरमौर के पच्छाद से गंगू राम मुसाफिर ने अपना नाम वापस नहीं लिया है।
इन बागियों ने मानी कांग्रेस की बात
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 8 बागी उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है। प्रमुख रूप से ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार (Former state president Kuldeep Kumar from Chintpurni assembly constituency) ने नामांकन वापस ले लिया है। बिलासपुर से पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे कमल किशोर(Kamal Kishore) , बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस के विधायक रहे वीरू राम किशोर (Veeru Ram Kishore) , देहरा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार, ईशान कुमार और राकेश कुमार, पांवटा साहिब से शमशेर अली कासमी और शिमला जिले की रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विशेश्वर दास (Visheshwar Das from Rampur Assembly Constituency) , शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से करण परमार, नाचन विधानसभा क्षेत्र से हेमचंद्र और चौपाल से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सबला राम चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है।
बीजेपी के बागी
सत्ताधारी बीजेपी के कई बागी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इनमें प्रमुख रूप से मंडी से पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्माए फतेहपुर से पूर्व सांसद कृपाल परमार, नालागढ़ से पूर्व विधायक केएल ठाकुर, किन्नौर से पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, बड़सर से संजीव शर्मा, बिलासपुर से सुभाष शर्मा तथा कुल्लू से राम सिंह शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group