-
Advertisement
बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, देहरा से धवाला, ज्वालामुखी से रवि
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार देहरा से रमेश धवाला , ज्वालामुखी से रविंद्र रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया शर्मा , हरोली से रामकुमार व रामपुर से कौल नेगी को चुनावी मैदान में उतारा है
यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रचार समिति के संयोजक प्रवीण शर्मा का इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
जाहिर है इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 62 प्रत्याशियों के टिकट घोषित किए थे। पहली लिस्ट में एक मंत्री सहित 11 विधायकों के टिकट कटे थे और दो मंत्रियों के हलके बदल दिए थे। इसके बाद 6 सीटों पर पेंच फंसा हुआ था। इनमें सबसे अहम देहरा थी, इस सीट से रमेश धवाला चुनाव लड़ना चाहते थे । उन्होंने इस सीट पर प्रचार शुरू कर दिया था। लेकिन पहली लिस्ट में नाम फाइनल ना होने के कारण वे आक्रामक तेवर अपनाए हुए थे। गत रात्रि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया था। उधर रविंद्र रवि भी ज्वालामुखी से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे और उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन आज पार्टी ने उन्हें ज्वालामुखी से टिकट दे दिया है। 2017 के चुनाव में रवि देहरा से निर्दलीय होशियार सिंह से हार गए थे। चुनावों से पहले होशियार सिंह बीजेपी में शामिल तो हुए थे लेकिन मंडल स्तर पर लगातार उनका विरोध हो रहा था। ऐसे में बीजेपी ने इस बाद उनको देहरा से अपनी प्रत्याशी नहीं बनाया है।