-
Advertisement
Breaking: हिमाचल बीजेपी ने जारी की नगर निगम के प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें यहां
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी है। बीजेपी की ओर से आज धर्मशाला, पालमपुर, सोलन और मंडी नगर निगम चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई हैं। इन में धर्मशाला से 17 , पालमपुर से 15 , सोलन से 17 व मंडी से 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने चारों नगर निगम के लिए सभी 64 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव को कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित, किसे मिली टिकट- जानिए
मंडी से ये हैं बीजेपी के 15 प्रत्याशी
धर्मशाला से ये हैं बीजेपी के 17 प्रत्याशी
पालमपुर के 15 वार्डों से ये हैं बीजेपी के प्रत्याशी
सोलन से ये हैं बीजेपी के 17 प्रत्याशियों की लिस्ट
जाहिर है रविवार को कांग्रेस ने 64 में से 55 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी दूसरी सूची आज निकालेगी। इसके अलावा आज से शहरी निकायों और तीन ब्लॉक में पंचायत प्रधान पदों के चुनाव के लिए आज से नामाकंन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु होगी। उम्मीदवार 24 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। पहली बार नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे। मतदान प्रातः 8 बजे से शाम चार बजे तक होगा और उसके बाद मतगणना होगी।