-
Advertisement
मंडी में BBMB नहर पर मंडराया खतरा, बीजेपी बोली- सायरन का इंतजाम करे सरकार
मंडी (नितेश सैनी)। जिले में शनिवार रात से हो रही बारिश और कई जगह बादल फटने (Cloud Burst) की घटनाओं के कारण नदी-नाले पूरे उफान पर हैं। जिले के धनोटू से लेकर बग्गी तक गुजरने वाली बीबीएमबी नहर के किनारे भारी भूस्खलन हुआ है।
प्रशासन ने धनोटू से बग्गी तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। भूस्खलन (Landslide) से लोगों में भी डर पैदा हो गया है। बीजेपी ने BBMB, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से सायरन (Siren) का इंतजाम करने का आग्रह किया है, ताकि लोग समय रहते सतर्क हो जाएं।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि बरसात के मौसम में मंडी प्रशासन को सुंदरनगर, बल्ह, नाचन व मंडी जिला के अलग-अलग स्थानो पर सायरन की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा की मौसम के इस दौर में BBMB और हिमाचल सरकार को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। धनोटू से लेकर बग्गी मार्ग पर नहर के किनारे हुए भारी भूस्खलन से नहर पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो यह खतरनाक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े:बीजेपी का सुक्खू सरकार पर निशाना; कहा- मॉनसून सत्र से भाग रही हैं सरकार
अजय राणा ने कहा कि खतरा बढ़ने से पूर्व लोगो को सूचित किया जाना जरूरी है, ताकि लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि खतरे से पहले प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहे अगर मैनपावर की जरूरत हो तो बीजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। अजय राणा ने कहा कि बहुत से लोग डेंजर जोन मे बसे हैं उन्हे समय रहते चिन्हित कर सुरक्षित स्थानो ले जाने का प्रबंध होना चाहिए।