-
Advertisement
श्री नैना देवी में बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ बीजेपी गरजी, पुलिस को दी चेतावनी
ललित औजला/ श्री नैना देवी। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) क्षेत्र के बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा (BJP MLA Randhir Sharma) की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में बढ़ती गुंडागर्दी (Hooliganism) के खिलाफ सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
डीएसपी कार्यालय (DSP Office) के बाहर हुए इस प्रदर्शन के बाद रणधीर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में निरंतर बढ़ती गुंडागर्दी और अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन विफल रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुंडा तत्वों को पुलिस से संरक्षण (Police Protection) मिल रहा है। अगर गुंडा तत्वों पर नकेल नहीं कसी गई तो बीजेपी उग्र प्रदर्शन करेगी। अभी तो यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन है। रणधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार के इशारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।
रेलवे के प्रोजेक्ट्स में हिमाचलियों को काम मिले
उन्होंने कहा कि रेलवे की परियोजनाओं (Railway Projects) में लगी कंपनियों और उनके अधीन काम कर रहे अधिकारियों पर पंजाब से गुंडे बुलाकर दबाव डाला जा रहा है। रेलवे प्रोजेक्ट में पंजाब के लोगों को काम देने के कारण हिमाचल के लोग इससे वंचित हो रहे हैं। बीजेपी का यह मानना है कि रेलवे की परियोजनाओं में हिमाचलियों को काम मिले।