-
Advertisement
बीजेपी और मोदी सरकार में बड़े फेरबदल की तैयारी, 5 राज्यों के अध्यक्ष बदलेंगे
नई दिल्ली। इस साल होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in 4 states) और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Parliamentary Election) को देखते हुए बीजेपी की केंद्र सरकार और पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी है। इसके तहत मध्यप्रदेश, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना और केरल में नए प्रदेश अध्यक्ष (New State Chief) की घोषणा हो सकती है। इसी के साथ मोदी सरकार में मंत्रिमंडल में परिवर्तन की भी सुगबुगाहट है।
माना जा रहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र से बागी नेता प्रफुल्ल पटेल को केंद्र सरकार में मंत्री बना सकती है। इसी तरह एनसीपी में बगावत करवाने वाले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) के शिवसेना गुट से भी एक को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। बिहार में दलित वोटों को जुटाने चिराग पासवान और यूपी से जयंत चौधरी और बिहार से ही उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री बनाकर बीजेपी कोइरी-कुशवाहा वोट बैंक को साध सकती है। पंजाब से अकाली दल को दोबारा एनडीए में शामिल करने के लिए हरसिमरत कौर को मंत्री बनाए जाने की संभावना है।
धर्मेंद्र प्रधान को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की थी। बैठक में नड्डा की मौजूदगी से राज्य स्तर से लेकर सरकार और भाजपा संगठन में बदलाव पर चर्चा की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा चर्चा धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव के नाम पर है। इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 6,7 और 8 जुलाई को BJP के राष्ट्रीय महासचिव और सभी मोर्चों के अध्यक्ष क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह पहला मौका है जब भाजपा तीन क्षेत्रों (पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी) के मोर्चा और महासचिवों के अध्यक्षों के साथ बैठकें करेगी।
यह भी पढ़े:बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक अब 3 दिन और टली, अब 17-18 जुलाई नई तारीख