-
Advertisement

BJP चिट्टे के तीर से Govt को घेरेगी, 50 से ज्यादा सवाल नशे से संबंधित
Himachal Budget Session : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) आज से शुरू हो रहा है। इस मर्तबा तय है कि चिट्टे से जुड़े मामलों को लेकर जमकर शोर-शराबा होगा। बीजेपी सरकार को इसी मसले पर सबसे ज्यादा घेरेगी। चूंकि मसला युवाओं से जुड़ा हुआ है। सदन में 50 से ज्यादा सवाल तो नशे से संबंधित ही हैं,जो विधानसभा सचिवालय का मिले हैं। मसला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि, हिमाचल पुलिस समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों पर भी चिट्टा तस्करों के साथ आरोप लगे हैं। ये अलग बात है कि प्रदेश सरकार ने संबंधित विभागों को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
500 से ज्यादा तस्कर पकड़े
बीजेपी विधायक दल (BJP Legislature Party) की बैठक में भी इस मसले पर गहन चर्चा हुई है। बीजेपी विधायकों (BJP MLA) का मानना है कि जब तक हिमाचल के बॉर्डर एरिया को पूरी तरह से सील नहीं किया जाता तब तक नशा नहीं रुकेगा। पंजाब से चोर रास्ते हिमाचल में चिट्टे (Chitta) की सप्लाई हो रही है। हालांकि बीते दिनों (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नशा तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका के चलते कई पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के घरों में दबिश दी गई है। प्रदेशभर में इस वर्ष 500 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा जा चुका है। बावजूद प्रदेश में चिट्टा नहीं रुक रहा है।
-संजू