-
Advertisement
Chandigarh Mayor Election में बीजेपी की जीत, मिलकर भी हारे आप-कांग्रेस
नेशनल डेस्क। चंडीगढ़ में मंगलवार को मेयर का चुनाव (Chandigarh Mayor Election) हुआ, जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर (Manoj Sonkar) को चंडीगढ़ का नया मेयर चुना गया है। बीजेपी (BJP) की इस जीत ने पासा पलट दिया है और आप-कांग्रेस (AAP-Congress) मिलकर भी हार गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले आया यह रिजल्ट इंडिया गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है। बीजेपी की झोली में 16 वोट आए हैं। तो वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 12 वोट आए। 8 वोट कैंसिल हुए है। मनोज सोनकर ने आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शिकस्त दी है। कांग्रेस और आप कैंसिल हुए 8 वोटों से नाराज है। दोनों ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट जाने का फैसला किया। गठबंधन की दोनों पार्टियों ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।
मेयर चुनाव के लिए आप-कांग्रेस का गठबंधन
आपको बता दें कि शुरुआत में मेयर पद (Mayor Post) के लिए वोटिंग हुई और अब वोटों की गिनती के बाद सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया था। समझौते के तहत आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी खड़ा किया, जबकि कांग्रेस ने डिप्टी मेयर और सीनियर मेयर पदों के लिए अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया। मेयर चुनाव के लिए वोटिंग 18 जनवरी को होनी थी लेकिन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के बीमार पड़ने के बाद तारीख को 6 फरवरी तक टाल दिया गया। जिसका आप और कांग्रेस ने कड़ा विरोध भी किया। हाई कोर्ट ने कड़ी सुरक्षा के बीच 30 जनवरी को वोटिंग (Voting) कराने के निर्देश दिए।