-
Advertisement
कोरोना को “भगाने” चलें ये परवाने
हमीरपुर। कोविड के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए बीजेपी के अभियान सेवा ही संगठन शुरुआत हमीरपुर में भी हो गई है। इस अवसर पर हमीरपुर बाजार में सेवा ही संगठन इकाई के संयोजक हरीश शर्मा की अगुवाई में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास, उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय रिंटू व अन्य पार्षदों ने दुकानों में जाकर लोगों को कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया। साथ ही कोविड से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी अपील की। कोविड से बचने के लिए हाथों में कोविड से बचाव के पोस्टर लेकर भी भ्रमण किया । हरीश शर्मा ने बताया कि सेवा ही संगठन अभियान की शुरूआत हमीरपुर बाजार से करते हुए दुकानदारों और लोगों को कोविड के प्रति जागरूक किया जा रहा है । बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।