-
Advertisement
धर्मशाला में बीजेपी के रैली स्थल बदलने पर बवाल- जयराम बोले- लोकतांत्रिक तरीके से रैली हर हाल में करेंगे
Jai Ram Thakur: हिमाचल प्रदेश में सत्ता और विपक्ष के बीच राजनीतिक घमासान लगातार तेज होता जा रहा है। विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने 4 दिसंबर को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में बीजेपी की प्रस्तावित रैली पर प्रशासनिक पाबंदियों को लेकर भी नाराज़गी जताई।उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी रैली हर हाल में करेंगे।
बीजेपी रैली स्थल को लेकर बवाल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिखाए तीखे तेवर @JPNadda @rajeevbindal @jairamthakurbjp @BJP4Himachal @karanbjphp @Agnihotriinc @SukhuSukhvinder @Vipinparmarbjp @satpalsattibjp @Bikramthakur64 @govind4betterHP pic.twitter.com/7J2PBzAbdb
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) December 1, 2025
ऊना में कानून-व्यवस्था का “नंगा नाच” चल रहा
मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक तरफ आपदा, दूसरी तरफ आर्थिक संकट और तीसरी तरफ कानून-व्यवस्था के बिखराव से जूझ रहा है। ऐसे समय में सरकार जश्न जैसे कार्यक्रमों की बात कर रही है,जबकि जनता पीड़ा में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार जनता के मुद्दे उठाती रही है और अब 4 दिसंबर की रैली का थीम “व्यवस्था पतन के तीन साल, बदलो भ्रष्ट सरकार” तय किया गया है। जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने लोन लेने की हर हद पार कर दी है और ऊना में कानून-व्यवस्था का “नंगा नाच” चल रहा है।
तीन दिन पहले तक सब ठीक था
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि रैली की तैयारी समय से प्रशासन को बता दी गई थी, सभी नियम पूरे किए गए थे, लेकिन अब सरकार रैली स्थल बदलवाने की कोशिश कर रही है। तीन दिन पहले तक सब ठीक था,लेकिन अचानक दबाव बनाकर कार्यक्रम को पुलिस मैदान धर्मशाला में शिफ्ट करने की कोशिश शुरू कर दी गई। लोकतांत्रिक तरीके से अपनी रैली हर हाल में करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों और कर्मचारियों को ठगा है, कोई गारंटी पूरी नहीं हुई।नशे के खिलाफ अभियान एक दिन की रस्म ना होकर कड़े और लम्बे अभियान की जरूरत है।साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम को धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी करते समय संवेदनशीलता और संयम रखना चाहिए।
ऑल्टो में फिट होकर ही निकल जाएगी सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा आज प्रदेश जिस संकट से गुजर रहा है,उसमें सरकार को संवेदनशील बनने की जरूरत है।लेकिन हाल ये है कि जनता पीड़ित है और कांग्रेस सरकार जश्न मनाने की बात कर रही है। सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है,लोग बदलाव के मूड में हैं। सीएम को शासन चलाने में शालीनता और संयम दिखाना चाहिए।‘राधे-राधे’ पर जिस तरह सवाल उठाया गया,उससे हिंदू भावनाएं आहत हुई हैं।आज स्टेज पर नारे लगाकर अपनी ही गलती सुधारने की कोशिश की गई है। हमने साफ कहा है हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़े ,लेकिन राम और राधे से क्यों पंगा ले रहे हैं? नशे के खिलाफ लड़ाई लंबी होनी चाहिए,यह एक दिन का कार्यक्रम नहीं। नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस की हालत ऐसी है कि अब सरकार ऑल्टो में फिट होकर ही निकल जाएगी।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
