-
Advertisement
HPBose: 9वीं -10वीं के पाठ्यक्रम में होगी कटौती, सीबीएसई की तर्ज पर होगी परीक्षाएं
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) ने भी अब सीबीएसई (CBSE) की डगर पर चलने का मन बना लिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नौवीं (Ninth) और दसवीं (Tenth) के पाठ्यक्रम में कटौती करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर इन कक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। वहीं, 50:50 के अनुपात में दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्कूल बोर्ड की आज की कार्यशाला की बैठक के बाद स्कूल बोर्ड ने ये निर्णय लिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया इन दो पोस्ट कोड का रिजल्ट
इस मौके पर स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने कहा कि इस कार्यशाला में अध्यापक जो भी सुझाव देंगे। उन सुझावों को एकत्रित कर उनका प्रारूप तैयार किया जाएगा। जिसे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Gobind Singh Thakur) के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 वैश्विक ज्ञान के अर्थव्यवस्था पर पहुंचने का एक साधन है। जिसका शैक्षणिक परिदृश्य पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। इससे आंतरिक बदलाव होंगे। साथ ही संसाधनों को बढ़ावा मिलेगा।वहीं, कल यानी गुरुवार को जमा एक और जमा दो के पाठ्यक्रम में कटौती और परीक्षा प्रश्नों को सीबीएसई के अनुरूप तैयार किए जाने पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…