-
Advertisement

ये है दुनिया का सबसे महंगा #Bag, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
बैग की कीमत 53 करोड़, जी हां, सही पढ़ा आपने। लग्जरी इटैलियन ब्रांड बोरिनी मिलनेसी (Luxury Italian Brand Borini Milanesi) ने दुनिया का सबसे महंगा बैग तैयार किया है। इस बैग को कंपनी ने लॉन्च भी कर दिया है। इस बैग की कीमत है 53 करोड़ रुपए। इस बैग को समुद्र बचाने के लिए चलाए गए जागरुकता अभियान के तहत बनाया गया है। बता दें कि 6 मिलियन यूरो यानि लगभग 53 करोड़ रुपए का ये बैग दिखने में चमकदार है। इसमें 130 कैरेट के हीरे और 10 सफेद सोने की तितलियों को लगाया गया है। जिसका निर्माण समुद्र प्रदूषण (Sea pollution) के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए किया गया है।
बोरिनी मिलनेसी ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में लिखा है कि समुद्र की रक्षा और जागरुकता बढ़ाने के लिए हमें अपने बैग का अनावरण करने पर गर्व है। यह 6 मिलियन यूरो का बैग है। इसकी आय से 800 हजार यूरो समुद्र की सफाई के लिए दान किए जाएंगे। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram posts) में एक वीडियो के माध्यम से इस बैग की खूबसूरती के बारे में दिखाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इटैलियन ब्रांड बोरिनी मिलनेसी बैग बनाने वाला ब्रांड है। कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई खूबसूरत बैग नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर इस बैग की कीमत चर्चा का विषय बना हुआ है।