-
Advertisement
Bodies | Recovered | Dharmshala
धर्मशाला के समीप खनियारा गांव के ठठारना में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए दो युवकों के शव रेस्क्यू टीम ने बरामद किए हैं। युवकों की पहचान 34 वर्षीय हरसिमरनजीत पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड धर्मशाला और 44 वर्षीय नवीन कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी दाड़ी के रूप में हुई है। इन दोनों की मौत खराव मौसम में पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है। हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम को देखते हुए 15 अक्टूबर के बाद से ट्रैकिंग पर रोक लगा दी जाती है। ट्रैकिंग एजेंसियां भी सीमित ऊंचाई तक पर्यटकों काे सैर करवाती हैं। लेकिन धर्मशाला के ये युवक बिना किसी ट्रैकर्स की मदद के नियमों को ताक पर रखकर ट्रैकिंग पर निकल गए।