-
Advertisement

युवती का शव मिला, ढांक से गिरकर मौत की आशंका
मंडी। जिले के बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना के तहत 24 वर्ष की एक युवती का शव (Body Found) मिला है। शव ढांक के नीचे पाया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की ढांक से गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धन्यारा के बाढ़ू क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती रीता देवी पुत्री आत्माराम बीते 24 जुलाई को घास लाने जंगल गई थी. जब वह शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। युवती का शव मंगलवार सुबह ढांक से नीचे मिला। मामले की सूचना पुलिस चौकी की टीम को दी गई।
यह भी पढ़े:किन्नौर हादसाः सतलुज में तीन लापता का नहीं लगा कोई सुराग, तलाश जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के हवाले किया। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किया जा सकता है।