-
Advertisement
Solan: जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी Police
दयाराम कश्यप, सोलन। जिला सोलन के परवाणू में एक युवती की जंगल में पेड़े से लटकी लाश (Dead Body) मिली है। यह लाश परवाणू के तहत सेक्टर-1 ए के जंगल में मिली है। परवाणू पुलिस (Parwanoo Police) इस मामले में आत्महत्या या फिर हत्या (Murder) के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने #Hathras कांड को बताया भयानक; योगी सरकार से मांगे ये 3 जवाब
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत शिवालिक होटल के समीप सेक्टर 01 ए के साथ लगते जंगल में एक पेड़ से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। जिसकी करीब 25 से 30 वर्ष आयु बताई जा रही है। शव की सूचना मिलते ही परवाणू पुलिस मौक़ा पर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शव के पास से बैंक अकाउंट्स (Bank Accounts) के नंबर भी मिले हैं। मामले की पुष्टि परवाणू पुलिस उपाधीक्षक योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात ही असल कारणों का पता लगेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group