-
Advertisement
उधमपुर में शहीद हुए Himachal के जवान की देर रात नाहन पहुंचेगी पार्थिव देह, कल होगा अंतिम संस्कार
नाहन। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सेना के काफिले में शामिल वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद (Martyr) हुए हिमाचल के जवान की पार्थिव देह बुधवार रात नाहन (Nahan) पहुंचेगी। शहीद की पार्थिव देह बुधवार रात नाहन मेडिकल कॉलेज में रखी जाएगी, जहां से सुबह 8 बजे जवान की पार्थिव देह उनके गांव लाई जाएगी। जहां पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ जवान की अंत्योष्टि (Funeral) की जाएगी। बता दें कि मंगलवार को नाहन तहसील के कांडों कत्याड़ गांव के हवलदार सुरेश कुमार ठाकुर की मंगलवार को उधमपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बुधवार सुबह उधमपुर के सेना कार्यलय में शहीद को उनकी यूनिट की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी पढ़ें: #Himachal के जवान की श्रीनगर में हादसे में गई जान, टेरिटोरियल आर्मी में था तैनात
इसके बाद सेना की गाड़ी उधमपुर से सडक़ मार्ग द्वारा शहीद की पार्थिव देह लेकर निकली, जो दोपहर को पठानकोट पहुंची। देर रात उनकी नाहन पहुंचने की उम्मीद है। नाहन पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज में पार्थिक देह रखी जाएगी। गुरुवार सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी, नाहन आर्मी कैंट के अधिकारी व सेना के जवान तथा पुलिस की टुकड़ी शहीद को राजकीय व सैन्य सम्मान (State and military honors) के साथ अंतिम विदाई देगी। हालांकि बुधवार दोपहर तक तक सभी की निगाहें गांव की सडक़ पर लगी हुई थी कि कब शहीद का पार्थिव देह गांव में पहुंचेगी। दोपहर बाद जिला प्रशासन की ओर से परिजनों को बताया गया कि सडक़ मार्ग से सेना के वाहन में शहीद की पार्थिव देह को लाया जा रहा है। जिसे वीरवार सुबह करीब 9.00 बजे गांव में पहुंचाया जाएगा।