-
Advertisement
बड़सर के बड़ाग्रा पंचायत में पेड़ से लटका मिला महिला का शव
हमीरपुर। उपमंडल बड़सर (Barsar) के अंतर्गत बड़ाग्रा पंचायत के गुरुवन में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, सुनीता देवी, उम्र 42 साल की लाश एक पेड़ से लटकती हुई मिली है। महिला के पति कृष्ण चंद ने बताया कि सुबह जब वह 5:00 बजे उठा तो सुनीता घर में नहीं थी और जब उसको ढूंढा गया तो घर के साथ लगते पेड़ से लटकी उसकी लाश (Dead Body) मिली है। महिला का पति पेशे से ड्राइवर है और उनके दो बच्चे हैं जो पढ़ रहे हैं।
पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा, मौत कैसे हुई
वहीं, DSP बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि बड़ाग्रा पंचायत के गुरुवन में एक महिला की मौत (Death of Woman) का मामला सामने आया है। प्रथम दृश्य में आत्महत्या का मामला लग रहा है, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके बाद ही क्लियर हो पाएगा कि महिला की मौत लटकाने से हुई है या किसी अन्य कारणों से। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।