-
Advertisement
छठ पर्व पर यमुनाघाट में डूबे प्रवासी युवक का शव पांचवें दिन बरामद
पांवटा साहिब। छठ पर्व के दिन सोमवार को पांवटा साहिब यमुनाघाट (Yamunaghat Paonta Sahib) में डूबे प्रवासी युवक का शव पांचवें दिन बरामद (Body Recovered) किया गया है। शुक्रवार को मंदिर के पुजारी और कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह घटनास्थल पर नदी में शव को देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
एसडीआरएफ की टीम भी नाकाम रही थी
पांवटा साहिब में छठ पर्व पर पूजन के दौरान तीन युवक नहाने नदी में उतरे थे। उनमें मनीष कुमार(18) पुत्र उदय शर्मा गांव हरसी मंगनवा, जिला सिरसा, बिहार पानी में डूब (Drowned) गया था। स्थानीय गोताखोर ने तलाशी अभियान चलाया। सफलता न मिलने पर प्रशासन ने उत्तराखंड से एसडीआरएफ (SDRF) को बुलाया। टीम ने घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान (Search Operation) चलाया, लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिल सकी। शुक्रवार को पांचवें दिन मृतक मनीष का शव खुद पानी से बाहर निकल गया। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।