-
Advertisement
Himachal में बड़ा हादसा,नदी में गिरा वाहन-फिर जो हुआ पांच घंटे तक चला
Accident In Himachal : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा-होली सड़क पर ज्यूरा माता मंदिर के पास एक बोलेरो गाड़ी रावी नदी में गिर गई। हादसे में ड्राइवर सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सुनील कुमार कुलेठ ग्राम पंचायत किलोड का रहने वाला था। हादसे के बाद पांच घंटे बाद सुनील कुमार का शव रावी नदी से निकाला गया। बताया जा रहा है कि वह सवारियों को छोड़कर लौट रहा था,तभी हादसे (Accident) का शिकार हो गया।
-सुभाष महाजन
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Tags
