-
Advertisement
कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का रिएक्शन
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के राष्ट्र के नाम संबोधन में कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद अब फिल्म जगत से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। सामाजिक सरोकारों पर मुखरता के साथ अपनी आवाज बुलंद करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया। ऋचा चड्ढा ने किसानों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: जानिए कृषि कानूनों की वापसी पर राकेश टिकैत ने क्या कहा, पंजाब में क्या है इसके मायने?
https://twitter.com/RichaChadha/status/1461550413694439427
ऋचा चड्ढा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘भारत को अपने किसानों से सीखने की जरूरत है, सैल्यूट।’ वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने लिखा है, ‘जीत गए आप, आप की जीत में सब की जीत है।’ वहीं, एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी कृषि कानूनों की वापसी पर ट्वीट किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम के ऐलान वाला एक स्क्रीन शॉट ट्वीट किया है और लिखा है, ‘इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां।’
Also….. Gurpurab diyaan sab nu vadhaiyaan 🙏🏽 https://t.co/UgujPdw2Zw
— taapsee pannu (@taapsee) November 19, 2021
बता दें कि प्रकाश पर्व यानी गुरु नानक जयंती के पावन मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले सात सालों में देश में कृषि के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है और इससे कृषि उत्पादन में सुधार करने में मदद मिली है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान किसानों को मुआवजे के तौर पर 1 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा बीमा और पेंशन भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किया गया।
गौरतलब है कि पिछले एक साल से कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे। इस आंदोलन में अभी तक 500 से ज्यादा किसान अपनी जान गंवा बैठे हैं। पीएम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की हस्तियों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group