-
Advertisement
#Asha_Kumari के निवास पर “भूत-पुलिस” की टीम
डलहौजी। हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल डलहौजी (Dalhousie) में इन दिनों फिल्म “भूत पुलिस” की शूटिंग चल रही है। फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर व हिमाचल से ताल्लुक रखने वाली यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व विधायक आशा कुमारी (Asha Kumari) के निवास ‘जंदरीघाट’ में फिल्म के सभी कलाकार व निर्माता निर्देश भी पहुंचे। इस दौरान मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े कई यादगार किस्से, कहानियां व अनुभव सभी ने एस दूसरे से साझा किए। इस फिल्म का का निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्ट्रीट एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जा रहा है।