-
Advertisement
जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन
अंबानी परिवार के कल्चरल सेंटर की ओपनिंग (Cultural Center of the Ambani family) में कई बड़ी हस्तियां देखने को मिली। यहां कुछ लोग ऐसे भी टकराए जिनके बीच का बॉन्ड देखने को हर कोई उतावला था। सलमान खान और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का पारिवारिक रिश्ता साथ कैसा है वह बीती रात देखने को मिला है। सलमान खान ने गौरी खान और उनके दोनों बच्चों के साथ मीडिया के सामने कई पोज दिए साथ ही आर्यन खान और (Salman Khan) सलमान खान के बीच एक गहरा बॉन्ड नजर आया।
#SRK's son #AryanKhan greeting #SalmanKhan at an event, bond between khans is strong as everpic.twitter.com/b3TNOfXE1X
— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harmindarboxoff) March 31, 2023
फैंस फूले नहीं समा रहे
वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में एक वीडियो और आर्यन खान और सलमान खान का भी है जिसे देख फैंस फूले नहीं समा रहे। सलमान खान और आर्यन खान (Aryan Khan) की इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखता है कि अगर आज सलमान का बेटा होता तो करण अर्जुन बन जाती तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि आर्यन खान बिल्कुल अपने पिता शाहरुख की ही तरह हैंए जिस तरह उन्होंने सलमान से हाथ मिलाया वो बिल्कुल अपने पिता की तरह लगे।