-
Advertisement
India v/s Australia : कंगारूओं को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज,डेब्यू करेगा खतरनाक भारतीय ऑलराउंडर
BGT 2024 : भारत-ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला कल यानी 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium in Perth) में शुरू होगा। भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, यह बड़ा सवाल उठ रहा है। ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर एक्स्ट्रा बाउंस और पेस देखने को मिलेगा। बडी बात ये भी है कि भारतीय टीम पहला मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना खेलेगी। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कमान संभालते नजर आएंगे, टीम इंडिया का एक युवा ऑलराउंडर टेस्ट डेब्यू (Test Debut) करता नजर आ सकता है।
रेड्डी टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होंगे
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (All-Rounder Nitish Kumar Reddy) पर्थ में शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पहला टेस्ट कैप पहन सकते है, इंडियन टीम मैनेजमेंट उन्हें चौथे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग-11 में शामिल कर सकता है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में उछाल और गेंद कैरी करने की उम्मीद है। रेड्डी तेज गेंदबाजी को मजबूत (Strengthen The Fast Bowling) करने के लिए सही फिट बैठ सकते हैं। रेड्डी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं।
गौतम गंभीर ने की थी तारीफ
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा था, शार्दुल की जगह रेड्डी को चुनने का फैसला आगे बढ़ने के बारे में भी है, मुझे लगता है कि हमने सबसे अच्छी टीम चुनी है जो हमारे लिए काम कर सकती है। हम सभी जानते हैं कि नीतीश रेड्डी कितने प्रतिभाशाली हैं और अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वे हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
भारत-ए के लिए दो मैच खेले
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने भी नीतीश रेड्डी की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा,वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए एक छोर संभाल सकता है। याद रहे कि नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में भारत-ए के लिए दो मैच खेले, इससे पहले वह आईपीएल 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी थे।
-पंकज शर्मा