-
Advertisement
Twitter पर हुआ #Boycott_Kangana ट्रेंड, कंगना के फैन्स ने दिया करारा जवाब
मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत छायी हुई हैं, एक्ट्रेस ने ट्विटर (Twitter) और इंस्टा हैंडल की हाल ही में कमांड ली है, पहले उनका ट्विटर अकाउंट कंगना रनौत टीम के नाम से उनकी टीम हैंडल करती थी। अब वे इस माध्यम से अपनी भावनाएं पोस्ट, ट्वीट या वीडियो के जरिए अपने फैन्स (Fans) तक हैं पहुंचा रही हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि कंगना दर्शकों से सीधे तौर पर जुड़ी हैं।दरअसल, कंगना अपनी बेबाकी की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं, उनके बोलने का अंदाज़ जहां लोगों को प्रभावित करता है। वहीं, दूसरी ओर लोग उनका विरोध भी करते हैं। अब सोमवार के दिन बायकॉट कंगना रनौत ट्विटर पर ट्रेंड (Trend) करने लगा। लोग उनका खूब मज़ाक बनाने लगे पर कुछ देर बाद ही उनके फैन्स ने कुछ ऐसा किया जिससे कंगना को अपने फैन्स को गर्व महसूस होने लगा फैन्स ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। दरअसल कंगना के फैन्स ने #Boycott_Kangana के जवाब में #झांसी_की_रानी_कंगना ट्रेंड करा दिया, जो कि ट्रेंडिंग की लिस्ट में टॉप पर जा पहुंचा।
Champus boycotted me, in 10 mins that paid trend dropped like a fallen leaf no where to be seen that was only done for PR propaganda, meanwhile Sanghi’s retort to tukde gang going strong since four hours now, more power to my friends #झांसी_की_रानी_कंगना pic.twitter.com/CFlVUa63b3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 24, 2020
जानिए सुशांत मामले में कंगना का क्या कहना है
सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना शुरुआत से ही काफी एक्टिव (Active) रहीं हैं और एक्टर के सुसाइड को मर्डर बता रहीं हैं। यही नहीं वे इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स और पॉलिटीशियन्स को घसीट रही हैं, साथ ही उन पर तरह तरह के इलज़ाम भी लगा रहीं हैं। एक्ट्रेस का गुस्सा साफ़ ज़ाहिर करता है कि वे अपने साथ हुए भेदभाव को उजागर करती हुई नज़र आईं हैं, इसी के चलते वे ट्रोलर्स की हिटलिस्ट में आ गई हैं। कंगना ने मूवी माफिया पर भी काफी भड़ास निकाली। उनके फैन्स भी उन्हें काफ़ी सपोर्ट (Support) करते हुए नज़र आए।
टुकड़े गैंग ने मेरा बहिष्कार किया, अपमान किया, माफिया ने मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश की, मगर मेरे दोस्तों ने आज मेरी लाज उसी तरह रखी जैसे श्री कृशन ने द्रौपदी की लाज रखी थी, धन्यवाद दोस्तों #झांसी_की_रानी_कंगना
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 24, 2020
कंगना ने ट्वीट के जरिए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और इस बात की ख़ुशी भी ज़ाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- टुकड़े गैंग ने मेरा बहिष्कार किया, अपमान किया, माफिया ने मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश की, मगर मेरे दोस्तों ने आज मेरी लाज उसी तरह रखी जैसे श्री कृष्ण ने द्रौपदी की लाज रखी थी, धन्यवाद दोस्तों। #झांसी_की_रानी_कंगना।
नेपोटिज्म पर क्या बोली कंगना
एक्ट्रेस के चाहने वालों की कमी नहीं है उनकी एक्टिंग और अंदाज़ के लिए उनको खूब पसंद किया जाता है एक्ट्रेस बहुत बोल्ड स्वभाव वाली हैं वे अपने दिल की बात सामने रखने में बिलकुल भी नहीं कतराती हैं। बता दें बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ उन्होंने आवाज़ उठाई है और अपने करियर की चिंता किए बिना महेश भट्ट, सलमान खान और करण जौहर जैसे बड़े सेलिब्रिटीज से भी पंगा लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।