-
Advertisement

पंजाब में ब्रह्मशंकर जिम्पा के मंत्री बनते ही हिमाचल में बजने लगे ढोल, जाने क्या हैं कारण
गगरेट। हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में शनिवार को आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 एमएलए (MLA) ने मंत्री पद की शपथ ली। इन 10 मंत्रियों में एक मंत्री ऐसे भी हैं जिनका हिमाचल के ऊना जिला से गहरा नाता है। इसी के चलते आज उनके शपथ लेने का जश्न हिमाचल के गगरेट में भी मनाया गया। गगरेट के संघनेई गांव में लोगों ने इस खुशी के मौके पर खूब लड्डू बांटे। गांव से संबंध रखने वाले ब्रह्मशंकर जिम्पा (Brahmashankar Zimpa) को भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल में स्थान दिया है। वह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से विधायक चुने गए हैं। मूलत गगरेट के संघनेई गांव के रहने वाले जिम्पा काफी समय से होशियारपुर में रह रहे हैं। जिम्पा के चाचा व ताया सहित अन्य परिवार के सदस्य अभी हिमाचल (Himachal) में गगरेट के संघनेई गांव में रह रहे हैं। जिम्पा की शपथ के बाद गांव में खूब मिठाई बंटी व ढोल की थाप सुनाई दी।
यह भी पढ़ें:पंजाबः भगवंत मान कैबिनेट में 10 मंत्री शामिल , हरजोत बैंस सबसे युवा, बलजीत कौर एकमात्र महिला
बता दें कि शनिवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) की टीम के दस मंत्रियों में होशियारपुर से जीते और गगरेट (Gagret) के संघनेई गांव से संबंध रखने वाले ब्रह्मशंकर जिम्पा को अहम स्थान मिला है। ब्रह्मशंकर जिम्पा संघनेई के गुमा मोहल्ला के ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता कुंभ दास शर्मा अपनी रोजीरोटी की तलाश में होशियारपुर गए और वहां जाकर एक दुकान कर ली। कुंभदास का काम अच्छा चल निकला और वहां पर कारोबार बढ़ा लिया।
यह भी पढ़ें:पंजाब में कल कैबिनेट विस्तार, 10 मंत्री लेंगे शपथ; 4 जट्टसिख, 3 हिंदू और 4 दलित MLA बनेंगे मंत्री
तीन बार जीत चुके हैं पार्षद का चुनाव
कुंभ दास का बेटा ब्रह्मशंकर जिम्पा राजनीति में जाने का इच्छुक था और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर तीन बार पार्षद का चुनाव जीता। उसके बाद कांग्रेस से मतभेद होने पर एक बार आज़ाद चुनाव लड़ा। इस बार आम आदमी पार्टी ने टिकट दी और ब्रह्म शंकर ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़कर विजय हासिल की। संघनेई गांव में जैसे ही ब्रह्मशंकर जिम्पा के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बनने की खबर मिली परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ब्रह्मशंकर जिम्पा अब भी गांव संघनेई में अक्सर परिवार के लोगों के कार्यक्रमों और कुलदेवी के भंडारे में भाग लेने आते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page