-
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम को ब्रेन स्ट्रोक, हालत नाजुक, मंडी अस्पताल में उपचार जारी
मंडी। हिमाचल की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukh Ram) को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और जोनल हास्पिटल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार पंडित सुखराम मनाली (Manali) गए हुए थे। बीती 4 मई की रात को उन्हें मनाली में ही ब्रेन स्ट्रोक हुआ। मनाली में उपचार के बाद उन्हें कुल्लू (Kullu) लाया गया, जहां से बीती रात को उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आश्रय शर्मा का बड़ा ऐलान, कहा- मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव; संगठन के लिए करूंगा काम
बता दें कि पंडित सुखराम की उम्र 95 वर्ष की है और ऐसी अवस्था में डाक्टरों (Doctor) की टीम पल-पल की हरकत पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, परिवार के सदस्य भी जोनल हॉस्पिटल मंडी में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से क्लॉउटिंग भी हुई है, जिससे चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं, जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डॉ. डीएस वर्मा ने पंडित सुखराम को हास्पिटल में दाखिल किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।
सीएम जयराम ने अनिल शर्मा व आश्रय से जाना पंडित सुखराम का हाल
सीएम जयराम ठाकुर ने पंडित सुखराम का हाल जानने के लिए अनिल शर्मा और आश्रय शर्मा से बात की। सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सीएम ने फोन पर अनिल शर्मा व उनके बेटे आश्रय शर्मा को पंडित सुखराम को इलाज के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली ले जाने के लिए हेलीकाप्टर भी ऑफर किया है। बताया जा रहा है कि पंडित सुखराम के स्वजन उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एम्स ले जाना चाहते थे। शनिवार को कांगनी हेलीपोर्ट से एयर एंबुलेंस से लिफ्ट करने का प्लान बनाया जा रहा है।