-
Advertisement
कांग्रेस की टिकटों पर मंथन, सीएम सुक्खू -राजीव शुक्ला ने की लंबी मीटिंग
Congress Tickets: नई दिल्ली। हिमाचल में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के कैंडिडेट (Congress Candidates) कौन होंगे इसके लिए (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में हैं। आज उनकी पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) से लंबी मीटिंग हुई है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय सीट पर कैंडिडेट के चयन से ज्यादा चर्चा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट को लेकर हुई।
उपचुनाव के लिए कैंडिडेट चयन में लगेगा वक्त
चूंकि, कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय सीट के लिए ये नेता पहले ही खासी एक्सरसाइज कर चुके हैं। इसमें लगभग-लगभग तय है कि किन्हें चुनाव लडाया जाना है। लेकिन उपचुनाव में पार्टी कैंडिडेट को लेकर ज्यादा माथापच्ची है। क्या बीजेपी (BJP) छोड़कर आने वालों को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए या नहीं,ये बड़ा सवाल है। अगर पार्टी बीजेपी से आने वालों को चुनाव लडवाती है तो बीजेपी के साथ डिफरेंस करना पब्लिक में मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में बहुत सारे सवाल है। इसी तरह आज की मीटिंग में गंगूराम मुसाफिर (Ganguram Musafir) की पार्टी में वापसी को लेकर भी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट के चयन की प्रक्रिया अभी लंबी चलेगी।