-
Advertisement
Brazil/ Tour/JagatNegi
हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. प्रदेश में इस बार का सीजन आम सालों के मुकाबले कई वजहों से अलग रहा। सेब को लेकर प्रदेश सरकार के विदेश टूउर पर भी विपक्ष ने सरकार पर बागबानों के पैसे से घूमने का आरोप लगाया था जिस पर अब पर अब बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने जवाब दिया है.। जगत सिंह नेगी ने कहा कि विपक्ष के पास तथ्य नहीं है और वे तथ्यहीन बात कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का ब्राजील का कोई टूअर नहीं है. उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट के वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम के तहत प्रदेश से बाहरी देशों के दो टूअर होने थे. जिसमें पहले फेज में बागवानी विभाग के फील्ड अधिकारी बाहरी देशों में जाने थे और दूसरे फेज में बागवानों का टूअर होना था. लेकिन अभी तक अधिकारी भी नहीं जा पाए हैं ऐसे में ब्राज़ील टूर की बात पूरी तरह से तथ्यहीन है।