-
Advertisement
Adani समूह पर रिश्वत के आरोपों के बीच White House ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों की नींव मजबूत
White House On Adani Row : व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि अमेरिका और भारत के संबंध एक मजबूत नींव पर आधारित (Foundation of India-US Relations Is Strong) है,जो दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्तों और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग से ही स्थापित हुए हैं। दरअसल (White House Press Secretary) व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी (Indian Businessman Gautam Adani) और उनके सहयोगियों के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थी। कैरीन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre) से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या इन आरोपों से दोनों देशों के संबंधों पर कोई असर पड़ेगा, तो उनका कहना था कि हम इन आरोपों से अवगत हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और न्याय विभाग (DOJ) से संपर्क स्थापित करना होगा।
NEW: White House says India-US relations will remain strong despite Adani bribery case pic.twitter.com/fCnoNCotjM
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) November 22, 2024
अदाणी समूह पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए रिश्वत देने का आरोप
हालांकि, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ने कहा कि अमेरिका और भारत के संबंध एक मजबूत नींव पर आधारित हैं। हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम इस मुद्दे को भी समाधान की दिशा में ले जाएंगे, जैसा कि हमने अन्य मामलों में भी किया है। भारतीय कारोबारी समूह अदाणी (Indian Business Group Adani) पर आरोप हैं कि उसने कथित तौर पर सौर उर्जा अनुबंधों के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर-करीब 2,100 करोड़ रुपए रिश्वत (Bribery) दी थी, जिसके बाद के बाद अमेरिकी अभियोजकों ने जांच शुरू की है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस मसले पर ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया और यह भी कहा कि इस मामले के बारे में सही जानकारी एसईसी और न्याय विभाग ही दे सकेंगे।
-पंकज शर्मा