-
Advertisement
BRICS Summit आज से, PM Modi की पांच माह के भीतर पुतिन से होगी दूसरी मुलाकात
BRICS Summit :आज यानी मंगलवार से ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) शुरू हो रहा है। रूस की अध्यक्षता में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रूस के शहर कजान (Russian city of Kazan) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से मुलाकात करेंगे। सम्मेलन के दौरान कई अन्य देशों के नेताओं के साथ पीएम मोदी की मुलाकात होने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकास एजेंडे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। पीएम मोदी ने ये बात ब्रिक्स समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कजान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में कही। पीएम मोदी की पांच माह के भीतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दूसरी मुलाकात
होगी।
Leaving for Kazan, Russia, to take part in the BRICS Summit. India attaches immense importance to BRICS, and I look forward to extensive discussions on a wide range of subjects. I also look forward to meeting various leaders there.https://t.co/mNUvuJz4ZK
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
रूस, ब्राजील,भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के मुख्य सदस्य हैं
रूस, ब्राजील,भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (China and South Africa) ब्रिक्स के मुख्य सदस्य हैं और यह समूह वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक चौथाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल नए सदस्यों को जोड़ने के साथ ब्रिक्स के विस्तार से वैश्विक बेहतरी के लिए इसकी समावेशिता और एजेंडा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वह शिखर सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकासात्मक एजेंडा, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग आदि से जुड़े मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है।
आपसी सहयोग के मुद्दों पर लीडर्स समिट में होती है चर्चा
ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग के मुद्दों पर लीडर्स समिट (Leaders Summit) में चर्चा की जाती है। इसके अलावा व्यावहारिक सहयोग पर सदस्य देशों के अधिकारी बैठकों में चर्चा करते हैं। खासतौर पर बिजनेस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, हेल्थ, एजूकेशन, फार्मिंग, पर्यावरण, ऊर्जा, लेबर, एंटी करप्शन और एंटी ड्रग्स जैसे मुद्दों पर।
कजान को स्वागत के लिए सजाया गया
मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग (Moscow and St. Petersburg) के बाद रूस की तीसरी राजधानी कहे जाने वाले कजान को ब्रिक्स देशों के नेताओं के स्वागत के लिए सजाया गया है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की बैठक में ना केवल ब्रिक्स नेताओं, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, ईरान, इथियोपिया, मिस्र, यूएई और मेजबान रूस की उपस्थिति होगी, बल्कि आमंत्रित देश भी शामिल होंगे। शहर में लगभग 20 विश्व नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
-पंकज शर्मा