-
Advertisement
शादी के दिन रस्में छोड़ बच्ची की जान बचाने अस्पताल पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, किया रक्तदान
अलवर। आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे जिनमें लोग इंसानियत की मिसाल करते हैं और दूसरे के लिए कुछ ऐसा करते हैं जो हर किसी के बस का नहीं होता। कुछ ऐसा ही किया राजस्थान (Rajasthan) के एक जोड़े ने। शादी वाले दिन जहां दूल्हा-दुल्हन रस्में निभाने में बिजी रहते हैं, वहीं एक जोड़ा ऐसा भी है जो किसी की जान बचाने में लगा था। अलवर राजस्थान में दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी के दिन कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से ये जोड़ा हर किसी के लिए एक मिसाल बन गया है। ये दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) एक बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्में बीच में ही छोड़कर अस्पताल जा पहुंचा और ब्लड डोनेट किया।
यह भी पढ़ें: video:देखे कैसे आइस स्केटिंग करते हुए अचानक पानी में समा गया ये शख्स
मेरा भारत महान |
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR— Ashish Kr Mishra 🇮🇳 (@IndianCopAshish) February 22, 2021
इस मामले की जानकारी ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और ‘पुलिस मित्र’ आशीष कुमार (Ashish Kumar Mishra) मिश्रा ने शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरा भारत महान। एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी। अपनी होती तो शायद कर भी देते। खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई।’
A best way to make your big day a memorable one. Kudos to the couple.
— Monika Sharma (@Monika24S) February 22, 2021
आशीष मिश्रा ने रक्तदान (Blood donation) करते हुए कपल की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। फोटो में दूल्हा एक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और ब्लड डोनेट कर रहा है, जबकि शादी के जोड़े में दुल्हन पास ही खड़ी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इनकी फोटो काफी वायरल हो रही है और सभी लोग इस कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अपने ही अंकल के कंकाल से बना डाला गिटार, Video देख बाकी समझ जाएंगे आप
Big Salute
God Bless The Newly Wed Couple— Debasish Chatterjee (@debasishcap15) February 22, 2021