-
Advertisement
अपनी बारात देख आउट ऑफ कंट्रोल हुई दुल्हन, जमकर उड़ाए नोट-देखें वीडियो
Trending Dance Video : क्या आपने कभी दुल्हन को अपनी ही बारात को देखकर आउट ऑफ कंट्रोल (Bride Out Of Control After Seeing Her Own Baraat) होते देखा है क्या,नहीं तो आज हम आपको वहीं दिखाएंगे। दरवाजे पर बारात देख दुल्हन ऐसी कंट्रोल से बाहर हुई कि वह दूल्हे की बग्गी (Groom Buggy) पर चढ़कर डांस करने लगी। यही नहीं उसने दूल्हे पर जमकर नोट बरसाए। क्यूट सा दिखने वाला ये वीडियो सभी को अपनी तरफ खींच रहा है। आप भी जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपको भी अच्छा लगेगा और मुस्कुराने लगेंगे।
वीडियो (Video) को देखने से ऐसा लगता है कि दूल्हा जैसे ही बारात लेकर दुल्हन के घर के पास पहुंचता है, अपने होने वाले दूल्हे को देखकर दुल्हन बेहद खुश हो जाती है। वह अपने घर से बाहर निकलती है और दूल्हे की बग्गी पर सवार हो जाती है। मैरून रंग के लहंगे में दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। दूल्हा-दुल्हन दोनों ही मुस्कुरा रहे हैं। लेकिन दुल्हन खुशी से झूमते हुए जोरदार डांस करती है, दुल्हन के हाथों में ढेर सारे नोट भी हैं, जिसे वो उड़ाती है।
यूजर लिख रहे, लगता है दोनों की शादी अपनी पसंद से हुई
वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं, वीडियो पर कमेंट करते हुए अनीश नाम के यूजर ने लिखा है कि लगता है दोनों की शादी पसंद से हुई है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा. दुल्हन की इस खुशी को किसी की नजर ना लगे। अन्य ने लिखा. लगता है लव मैरिज है दोनों की और घर वाले मान गए। तीसरे ने लिखा. जब अपने प्यार पर सामाजिक मुहर लग जाए तो खुशी कुछ ऐसी ही दिखती है। ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
–पंकज शर्मा