-
Advertisement
बृजभूषण सिंह दिल्ली पुलिस के समक्ष हुए पेश,दर्ज कराया बयान
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (Wrestling Federation of India President) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) आज दिल्ली पुलिस के सामने पेश (Appeared Before Delhi Police) हुए। पुलिस ने बृज भूषण का बयान दर्ज किया है। इसके साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं। बताया जा रहा है कि बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है। पुलिस के मुताबिक, पहलवानों की शिकायत पर (WFI President) डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया और उनसे कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं।
जांच के लिए एसआईटी गठित
चार महिला पुलिस अधिकारियों सहित छह पुलिस टीमों के साथ एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। एक महिला डीसीपी की देखरेख में दस लोगों की टीम बनाई गई थी। बृजभूषण शरण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डाटा जुटाने को कहा है। वहीं, डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं।
यह भी पढ़े:पहलवानों के समर्थन में किसान, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम