-
Advertisement
पीएम ऋषि सुनक, किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक में पढ़ेंगे बाइबल,धनखड़ भी पहुंचे लंदन
किंग चार्ल्स तृतीय के शनिवार को होने वाले राज्याभिषेक (King Charles III coronation ceremony) समारोह में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Britain PM Rishi Sunak) बाइबिल पुस्तक का पाठ करेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों द्वारा राजकीय अवसरों पर रीडिंग देने की हालिया परंपरा के मद्देनजर सुनक ऐसा करेंगे। सुनक भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले पीएम और हिंदू धर्म को मानने वाले हैं। उनके द्वारा छह मई को यहां वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने वाले ईसाई समारोह में (Bible) बाइबल की किताब पढ़ना सभी धर्मों में विश्वास करने को प्रतिध्वनित करेगा।
अन्य धर्मों में आस्था रखने वाले पहली बार सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President of India Jagdeep Dhankhar) भी इस समारोह में भाग लेने के लिए लंदन पहुंच गए हैं। वह भारत सरकार की ओर से किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे। कैंटरबरी के आर्कबिशप रेवरेंड जस्टिन वेल्बी के कार्यालय लैम्बेथ पैलेस की तरफ से कहा गया है कि अन्य धर्मों में आस्था रखने वाले सदस्य पहली बार यहां सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। लैम्बेथ पैलेस ने कहा, कैंटरबरी के आर्कबिशप ने इस राज्याभिषेक के लिए एक नया काव्य पत्र चुना है। यह दूसरों के लिए सेवा के विषय और सभी लोगों और सभी चीजों पर ईसा मसीह के प्रेमपूर्ण शासन को प्रतिबिंबित करने के लिए चुना गया है, जो इस समारोह में ईसाइयों की प्रार्थना करने की रीति के माध्यम से दर्शाया जाएगा।