- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के नॉर्थ पोर्टल से बीआरओ (BRO) ने बर्फ हटाने का का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, बीआरओ ने नॉर्थ पोर्टल पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी जुट गई है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि लाहुल स्पीति के नॉर्थ पोर्टल से रोहतांग के लिए बीआरओ की टीम ने बर्फ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग करीब 20-22 किलोमीटर तक बर्फ को हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है और ऐसे में अभी भी मौसम खराब चल रहा है।
रोहतांग पर हर दूसरे दिन हल्की बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। फिलहाल बीआरओ का लक्ष्य है कि अप्रैल माह के अंत तक मनाली से रोहतांग दर्रा पर बर्फ हटाकर सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जाए। इसके लिए बीआरओ के जवान माइनस डिग्री तापमान में भी स्नो क्लीयरेंस के कार्य में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति में मियांड़ बैली को छोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में सड़क यातायात बहाल कर दिया है। वहीं, केलांग से सरचू मार्ग पर भी स्नो क्लीयरेंस का कार्य जोरों पर चल रहा है, ऐसे में मई माह के दौरान मनाली-लेह नेशनल हाईवे यातायात के लिए बहाल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
- Advertisement -