-
Advertisement
शिमला सब्जी मंडी में यूनिटी मॉल की कवायद शुरू, एक छत के नीचे होंगे निगम के दफ्तर
संजू/शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) में फिलहाल नगर निगम (Shimla MC) के दफ्तर डीसी ऑफिस परिसर से लेकर शहर में कई स्थानों पर चल रहे हैं। इससे नगर निगम के काम करवाने आने वाले लोगों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब शिमला सब्जी मंडी मैदान (Sabji Mandi Ground) पर यूनिटी मॉल बनाने की कवायद शुरू हुई है, जहां नगर निगम के सारे दफ्तर एक ही छत के नीचे लग सकेंगे। महापौर सुरेंद्र चौहान की अगुवाई में विधायक हरीश जनारथा और उद्योग विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया। 14 एकड़ में 150 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जानी है।
सब्जी मंडी में उपलब्ध जमीन का पूरा खाका राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में उद्योग विभाग के समक्ष रखा गया। अब इसका एक प्रोजेक्ट तैयार करके केंद्र को भेजा जाएगा। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद यह हिमाचल प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल (Himachal First Unity Mall) होगा। करीब 150 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पहले उद्योग विभाग की मंजूरी चाहिए होगी।
मॉल के लिए है 14 बीघा जमीन
नगर निगम शिमला को यूनिटी मॉल में ही एक ही छत के लिए अपना कार्यालय मिलेगा। अभी तक निगम का कार्यालय डीसी ऑफिस परिसर से लेकर शहर के कई स्थानों पर चल रहे हैं। इससे लोगों को भी परेशानी हो रही है। महापौर सुरेंद्र चौहान (Mayor Surendra chauhan) ने कहा कि सब्जी मंडी में 14 बीघा जमीन है। उद्योग विभाग ने जमीन का निरीक्षण किया है। अब इसका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।