-
Advertisement
नहीं देखी होगी ऐसी दुल्हन-देखकर चकरा जाएगा सिर-Video पर जबरदस्त कमेंटिंग
Viral Video : देशभर में शादियों को लेकर इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो वायरल होते आए हैं। लेकिन आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर पहली नजर में तो हर किसी का सिर चकरा रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) लोगों का ध्यान खींच रहा है तो यूजर्स जबरदस्त कमेंटिंग करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की विदाई हुई है। आमतौर पर बारात में कारें और दूसरे वाहन देखने को मिलते हैं, लेकिन, यहां बुलडोज़र दिखाई दे रहे हैं। यानी दुल्हन की विदाई (Bride’s Farewell) में कई बुलडोज़र जाते हुए दिख रहे हैं। इसी बात ने यूजर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। शादी का ये वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।
बुलडोजर के साथ दुल्हन को लेकर निकली बरात
मामला यूपी के झांसी का pic.twitter.com/9mF61ElY7w
— k p singh 8 singh (@singh_899832) February 22, 2025
बुलडोजर वाली शादी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आजाद नगर (Azad Nagar) के रहने वाले मुन्नी लाल यादव के छोटे बेटे राहुल यादव और करिश्मा की शादी थी। दूल्हा और दुल्हन एक एसयूवी में घर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी वहाँ एक दर्जन से ज़्यादा बुलडोजर आ गए। इससे पहले तक सामान्य लग रहा शादी का जश्न पूरी तरह बदल गया। वहाँ मौजूद सभी लोग पहले तो हैरान रह गए। क्या ये बुलडोज़र किसी चीज़ को तोड़ने के लिए आ रहे हैं, यही सबका सवाल था। लेकिन, जब पता चला कि यह भी शादी के जश्न का हिस्सा है, तो सब उत्साहित हो उठे। फिर क्या था यह शादी बुलडोजर वाली शादी के नाम से मशहूर हो गई।
-पंकज शर्मा
