-
Advertisement
Bumber Thakur: दिल्ली में बागियों की चौकीदारी कर रहा नशेड़ियों का सरदार
बिलासपुर। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) ने बुधवार को कहा कि उनके ऊपर जानलेवा हमला (Attacked) करने वाले आरोपितों के जेल में बंद होने के बाद जिला में चिट्टे का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि संबंधित आरोपित कथित तौर पर चिट्टे के सौदागर रहे हैं। जिला के एक नेता पर चिट्टा सरगनाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नशेड़ियों का सरदार दिल्ली में 6 बागियों (6 Rebels) की चौकीदारी कर रहा है। इसी नेता के संरक्षण के कारण उन पर गत 23 फरवरी को जानलेवा हमला हुआ था।
शूटर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर
बंबर ठाकुर ने कहा कि एक आरोपित का भाई गत दिनों ऊना में चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। इससे पहले एक नेता (Leader) के पीए का भाई भी घुमारवीं में चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें रास्ते से हटाने के लिए संबंधित नेता ने हरियाणा से शूटर तक को बुलाया था। संबंधित शूटर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपित की पहचान मारपीट वाली जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है। आरोपित के पकड़े जाने से स्पष्ट होगा कि उसे किस नेता ने यहां पर बुलाया था।
हमला करने वालों का नाम जल्द आएगा सामने
आरोपितों के विरुद्ध अब तक की गई पुलिस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है। मांग की है कि नशा तस्करों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे ताकि जिला की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से बचाया जा सके। बंबर ठाकुर ने कहा है कि वह जल्द ही चिट्टा तस्करों सहित उन पर हमला करने वालों को संरक्षण देने वाले नेता का नाम तथ्यों सहित जनता के सामने लाएंगे।