-
Advertisement
सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्तियां, हिमाचल के युवा भी कर सकते हैं अप्लाई
सीआरपीएफ में नौकरी पाने के लिए तैयारियां कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। डायरेक्टरेट जनरल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की ओर से कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के 9212 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अगर आप भी नौकरी के इच्छुक हैं और सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो 27 मार्च 2023 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है।
अंतिम तिथि के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर लॉगइन करें।
अधिसूचना के मुताबिक, रिक्तियों की कुल संख्या (राज्यवार विभाजित) 9,212 है। इनमें से 9,105 पुरुष और 107 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए 45 पद निर्धारित किए गए हैं।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र- 20 से 25 जून 2023
कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा- 1 जुलाई, से 13 जुलाई, 2023
शैक्षणिक योग्यताः अभ्यर्थी 10वीं कक्षा कीउत्तीर्ण होना चाहिए।
शुल्कः सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
अधिसूचना के मुताबिक, कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह एग्जाम 1 से 13 जुलाई, 2023 के बीच होगा। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जून से 25 जून, 2023 के बीच जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के अलावा, भर्ती प्रक्रिया में PST, और PET, टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
यहां देखें पूरी अधिसूचना व राज्यवार रिक्तियां