टीजीटी बैचवाइज नौकरी का मौका, दस्तावेजों के साथ इस जगह पहुंचे अभ्यर्थी
Update: Saturday, March 18, 2023 @ 6:23 PM
- Advertisement -
कुल्लू। कुल्लू में टीजीटी कला, नॉन मेडिकल, व मेडिकल के पदों के लिए बैच वाइज आधार पर साक्षात्कार 20 मार्च को होंगे। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सुरजीत सिंह राव ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लु जिला कुल्लू के कार्यालय में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक टीजीटी कला, नॉन मेडिकल, व मेडिकल के पदों के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार दिनांक 20 मार्च को निर्धारित किया गया है । इस चयन प्रक्रिया में वही अभियार्थी भाग ले सकता है जिनका नाम जिला कुल्लु के अधीन रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होगा।
कुल्लू में उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय में 20 मार्च को होंगे इंटरव्यू
जिला कुल्लू के अधीन रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को अलग से बुलावा पत्र जारी कर दिए हैं। अभियर्थियों के नाम किसी कारण रोजगार कार्यालय से जारी ना होन पर वे अपने सभी दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते है। इस प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है जो टीजीटी भर्ती एवं पदोन्नित नियमों के तहत निर्धारित योग्यता रखता हो तथा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 10 +2 की परीक्षा पास की हो। सभी अभ्यर्थी साक्षात्कार के दिन सभी दस्तावेजों की मूलप्रति के साथ एक छायाप्रति साथ लाएं। अत: जो भी अभ्यर्थी उक्त चयनप्रक्रिया में भाग लेना चाहता है, वह निर्धारित तिथि 20 मार्च प्रात: 10 बजे उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लु जिला कुल्लु कार्यालय में अपने आवश्यक शैक्षणिक, हिमाचली वोनाफाईड,चरित्र प्रमाणपत्र इत्यादि दस्तावेजो के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है । अन्य जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्वर 01902 222679 पर किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है ।
वर्गवार पदों का ब्योरा इस प्रकार
वर्गवार पदों का ब्यौरा टीजीटी आर्टस में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल दो अनुसूचित जाति के लिए कुल 4 जो कि वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर्स के लिए हैं, अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 1 पद भरे जाने हैं।
टीजीटी नॉन मेडिकल में कुल 39 पद भरे जाने हैं जिनमें से सामान्य वर्ग अनारक्षित के चार एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4 पद आरक्षित होंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 9 पद जिनमें से अनारक्षित 06, बीपीएल के लिए एक तथा स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के लिए 2 पद होंगे।
टीजीटी मेडिकल में कुल 6 पदों में सभी स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के लिए हैं जिनमें ओबीसी के लिए एक,अनुसूचित जाति के लिए एक, अनुसूचित जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के लिए , दो पद आरक्षित होंगे।
टीजीटी कला मैं ओबीसी अनारक्षित के लिए जुलाई 2003 तक का बैच अनुसूचित जाति वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर वर्ग में अभी तक का बैच अनुसूचित जनजाति अनारक्षित में जून 2004 तक का बैच भाग ले सकते हैं टीजीटी नॉन मेडिकल मैं सामान्य वर्ग अनारक्षित में मार्च 1999 तक अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित में अगस्त 2002 बीपीएल में सितंबर 2004 तथा वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर में अभी तक की तिथि के बैच भाग ले सकते हैं।अनुसूचित जाति अनारक्षित में सितंबर 2005 बीपीएल में 2007 तथा वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर में अभी तक की तिथि तक, अनुसूचित जनजाति अनारक्षित में अगस्त 2007 बीपीएल मैं सितंबर 2013 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में मार्च 2000 तक बैच शामिल हो सकते हैं।
टीजीटी मेडिकल में ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग में अभी तक की तिथि के अनुसूचित जाति में अभी तक की तिथि के अनुसूचित जनजाति अनारक्षित में 2006 की तिथि तक के बैच शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग की तारीख टीजीटी कला, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल की 20 मार्च 2023 प्रात: 10 बजे होगी।
इस चयन प्रक्रिया में वही अभियार्थी भाग ले सकता है जिनका नाम जिला कुल्लू के अधीन रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होगा ।