-
Advertisement
बिलासपुर में निकली सिक्योरिटी गार्ड की बंपर भर्ती, 15 को यहां होगा इंटरव्यू
सुभाष/ बिलासपुर। एक निजी कंपनी ने बिलासपुर (Bilaspur) में सिक्योरिटी गार्ड के (Security Guard) 120 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन सभी पदों पर 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से उपरोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में इंटरव्यू होंगे। चुने गए आवेदकों को 16,500 से 19,500 रुपए की सैलरी मिलेगी।
मेसर्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर ने सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन (Application) बुलवाए हैं। सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक इंटरव्यू (Interview) में भाग ले सकते हैं। सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं कक्षा रखी गई है। आवेदक की लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 54 किलोग्राम और आयु 21 से 37 वर्ष निर्धारित है।
प्रशिक्षण के लिए देना होगा शुल्क
इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (Original Certificates) और अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित उपरोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में 15 जनवरी को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। चुने जाने के बाद एक महीने का प्रशिक्षण (Training) शाहतलाई बिलासपुर में दिया जाएगा। कंपनी ही रहने के लिए हॉस्टल, मैस, वर्दी, प्रशिक्षण और सिक्योरिटी किट भी मुहैया करवाएगी। इसके एवज में 13,850 रुपये प्रशिक्षण शुल्क के रूप में कंपनी को देना होगा। इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा।