-
Advertisement
मिलिए चाय के शौकीन बकरे से, मालिक से साथ रोज पहुंच जाता है दुकान पर
Burhanpur Tea Lover Goat: चाय के शौकीन हमारे देश में कम नहीं…. लोगों की सुबह चाय से होती है….. दिन में कई कम चाय पीने वाले भी आप ने देखे होगे.. क्यो कभी किसी जानवर को चाय पीते देखा है। अगर नहीं तो हम आप को बताते हैं एक ऐसे बकरे( Goat) के बारे में चाय का शौकीन है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले(Burhanpur district of Madhya Pradesh) के इकबाल चौक क्षेत्र में चाय की दुकान है और नाम है ताज राजा चाय सेंटर। इस चाय की दुकान में लोग तो चाय पीने आते ही हैं पर एक बकरा भी ताज राजा चाय सेंटर(Taj Raja Tea Centre) की चाय का दीवाना है। ये बकरा रोज अपने मालिक के साथ चाय की दुकान पर पहुंच जाता है।
बकरे की चाय मुफ्त
बकरे को चाय पीते देखने के लिए लोग भी यहां आते हैं और दुकान काफी फेमस हो गई है, जिससे प्रभावित होकर चाय दुकान संचालक यूसूफ खान ने रोजाना बकरे की चाय को मुफ्त कर दिया है। बकरे के मालिक अब्दुल हमीद ने बताया उनके बकरे की उम्र 4 साल है। एक साल से यह बकरा बाजार की यूसूफ भाई चाय वाले की दुकान से चाय पीता है, लेकिन जब बकरे के मालिक अब्दुल हमीद अपने बकरे को घर में बनी चाय देते हैं तो बकरा घर की चाय को पीने से इनकार कर देता है। वह इसी दुकान पर चीनी मिट्टी की प्लेट जिसे बशी कहा जाता है, इसमें चाव से चाय पीता है। स्नैक्स के रूप में हरे पत्ते भी खाता है।
मालिक के साथ आता था चाय पीने
अब्दुल हमीद ने बताया कि वे रोजाना देशी नस्ल के इस बकरे को लेकर बाजार में चाय दुकान पर चाय पीने आते थे। बकरे ने भी उनके साथ चाय दुकान पर चाय पीना शुरू कर दिया है। दुकान मालिक इस बकरे को फ्री में चाय पिलाते हैं. बकरा इतना फेमस हो गया है कि लोग चाय पीते हुए उसका वीडियो बना लेते हैं। बकरा इतने चाव से चाय पीता है कि लोग भी हैरान हो जाते हैं।
नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Ch