-
Advertisement
ट्रांसफार्मर जला तो याद आया कि गांवों में सड़क नहीं है, 4 दिन से प्यासे रहे लोग
हमीरपुर। जिले के चबूतरा क्षेत्र में 8 गांवों के लोग ट्रांसफार्मर जल जाने से 8 गांवों के लोग 4 दिन से प्यासे रहे। पानी के लिए हाहाकार मचा तो सोमवार को पीडब्ल्यूडी, विद्युत बोर्ड, आईपीएच के अधिकारी यहां ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचे। चूंकि गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी, इसलिए अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीडब्ल्यूडी ने पहले तो एक सड़क निकाली और फिर ट्रांसफार्मर का कार्य शुरू हुआ।
चबूतरा, गुजरेडा, डूहक, री भुलाना, निहारी, ढटवाला, गरोडू, निहारी सहित दूसरे गांवों में चार दिन से पानी की समस्या गंभीर थी। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई थी। पुग खड्ड से पानी लिफ्ट करके खड्ड के पास मोरनाची से टैंक को पानी लिफ्ट किया जाता है। आईपीएच के जेई साहिल ठाकुर ने बताया कि ट्रांसफार्मर के जलने से समस्या पेश आई थी। रविवार को मौके पर पहुंचकर पानी बहाल करने को लेकर कार्य में जुटे सभी अधिकारी सोमवार को फिर से वहां पहुंचकर पानी बहाल करने का काम करते रहे।
यह भी पढ़े:अल नीनो ने बढ़ाई महंगाई की चिंता, बारिश कम हुई तो घटेगा उत्पादन