-
Advertisement
Accident: बरोटीवाला में ट्रक से टकराई बस, बच्ची समेत 5 वाहनों को कुचला
Solan News: सोलन जिला के बरोटीवाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। जानकारी के अनुसार, कोटला-हरिपुर रोड पर जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस दौरान बस ने पैदल जा छोटी बच्ची और सड़क किनारे खड़े 5 दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल (Seriously Injured) हो गई, जिसे निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर (PGI Chandigarh Refer) कर दिया गया है।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
हादसे में बस के चालक को भी चोटें आईं हैं तथा उसका उपचार निजी में किया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस (Barotiwala Police) थाना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे का कारण फिलहाल बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, जिसके बारे में जांच की जा रही है। हादसे के दौरान बस हरिपुर से झाड़माजरी की तरफ आ रही थी। उक्त हादसा कोटला गांव में एक होटल के सामने पेश आया है।